हम -हम नहीं रहे ,वो -वो नहीं रहे, कल रात हमारी मुलाकात थी , रातें तो कई देखीं थी हमने ,पर कल रात कुछ अलग रात थी |
ढाई आखर की एक खाई है ,
तुम्हारे और मेरे बीच,
जो गहरी है इतनी,
कि जितना गहरा प्यार होता है ,
मैं अपना प्यार भर चुका हूँ इसमें ,
तुम भी अपना प्यार भर दो न ,
फिर ये ढाई आखर की खाई ,
ढाई आखर की नदी हो जाएगी ,
और हम बह जायेंगे कुछ पलों के लिए ,
ये पल सृजन के होंगे ,
तुम्हारा --अनंत
4 टिप्पणियां:
गहरी खाई को प्रवाहमय नदी बनाने वाली मनोरम प्रस्तुति...
टोपी पहनाने की कला...
गर भला किसी का कर ना सको तो...
bahut achche anant ji bahut achcha likh rahe hain aap
man khus kar diya aapne sach me aise rupk aur aisa prayog anutha hai
good dud keep it on
एक टिप्पणी भेजें