अँधेरे में ख़ामोशी ओढ़ बैठा उजाला,
कलम थाम कर कुछ लिख रहा है,
रगों के लहू और जिस्म के पसीने को,
कलम में भर कर,
वो दिलों में बह रहा है,
चादर मजार पर पड़ी है उजाले की,
शहर की चौक पर उजाला घुट रहा है,
कलम थाम कर कुछ लिख रहा है,
रगों के लहू और जिस्म के पसीने को,
कलम में भर कर,
वो दिलों में बह रहा है,
गजलों के शेरों में उजाला पेवस्त है,
भूख चबाये दर्द पिए वो अलमस्त है,चादर मजार पर पड़ी है उजाले की,
शहर की चौक पर उजाला घुट रहा है,
कमर पर लटके बच्चे के रोने की आवाज़,
माथे पर चुह्चुहाते लाल सिन्दूर की टपकन,
और पैर में पड़े पायल की आवाज़ ,
रचते है एक कोलाज,
जिसकी सूरत मिलती है द्रोपदी से,
शायद उजाला देखना चाहता है,
शायद उजाला देखना चाहता है,
महाभारत फिर से,
कर रक्खी है बगावत उजाले ने,
वो बागी बना भटक रहा है,
जीते हैं सब हंसी में उजाला ग़मों का शौक़ीन है,
ख़ामोशी की इस गहरी खाई में,
कर रक्खी है बगावत उजाले ने,
वो बागी बना भटक रहा है,
जीते हैं सब हंसी में उजाला ग़मों का शौक़ीन है,
ख़ामोशी की इस गहरी खाई में,
लिथड़ा पड़ा उजाला,
हर ग़मगीन आवाज़ में घुल कर बोल रहा है ,
हर ग़मगीन आवाज़ में घुल कर बोल रहा है ,
उजाला दर्द है...... दर्द उजाला है
तुम्हारा--अनंत
4 टिप्पणियां:
गर दर्द ना हो तो जिंदगी अधूरी सी हैं ...
बहुत गहन ..
कमर पर लटके बच्चे के रोने की आवाज़,
माथे पर चुह्चुहाते लाल सिन्दूर की टपकन,
और पैर में पड़े पायल की आवाज़ ,
रचते है एक कोलाज,
जिसकी सूरत मिलती है द्रोपदी से,
शायद उजाला देखना चाहता है,
महाभारत फिर से,.. गहरी दृष्टि में उतरता सच
bahit hi shanddar
एक टिप्पणी भेजें