शुक्रवार, अप्रैल 08, 2011

पुकार


आओ अन्ना के साथ चलें , भारत माँ पुकार रही हैं

फिर कुछ हलचल सी है शायाद,
 कोई सागर मंथन करता है ,
हिमगिरी का रक्त तिलक कर के,,
 कोई पूजन वंदन करता है ,
हील रही है संसद ये ,
लाल किला मुस्काता है ,
वृद्ध तिरंगा देखो कैसे ,
तरुणों सा लहराता है ,
राज घाट से तूफ़ान उठा है ,
जंतर -मंतर में घूम रहा है,
पहन चोला हजारे का ,
गाँधी बाबा झूम रहा है, 
भगत सिंह ल,क्ष्मी बाई,
आजाद बोस सब जागेगें,
गोरी चमड़ी के अंग्रेज गए ,
अब काली चमड़ी वाले भागेंगे ,
ये धर्म युद्ध की बारी है ,
हमें अर्जुन बन कर लड़ना है, 
है सम्मुख उतुंग शिखर तो क्या ,
हमे जय हिंद पुकार के चड़ना है ,
जब अन्ना की बूढी छाती में ,
देश भक्ति की धारा बह सकती है ,
तो फिर कैसे मेरे हिन्द की ,
 युवा पीढ़ी सो सकती है ,
अब हमे  कसम है भारत माँ की ,
हम उसके खातिर युद्ध करेंगे ,
जो पग आगे चल निकले है ,
अब पीछे नहीं  धरेंगे ,
तुम्हारा --अनंत

अन्ना हजारे के इस प्रयास  में, मैं और मेरी रचनात्मकता दोनों साथ हैं ,और एक सुन्दर और स्वस्थ भारत बनाने के लिए कटिबद्ध हैं ,आप इस कविता पर टिप्पड़ी  कर के अपनी राय  से अवगत कराएँ ,साथ ही साथ इसे कम से कम १० लोगों को मेल करें तथा फसबूक से शेयर भी करे ...................
भ्रष्ट्राचार के खिलाफ माहोल बनाना है ,भ्रष्ट्राचार मिटाना है .............
 --अनंत  
फेसबुक पर सेयर  करने के लिए कविता के अंत  में f  पर क्लिक करे और अपनी ईमेल और passward   लिखें और  शेयर कर दें  ,......................
मेल करने के लिए एक टैब  पर g mail खोलें और फिर जहाँ f लिखा था वहीँ M पर क्लीक करे और खुलने वाले बॉक्स पर choose email id पर क्लिक कर सेंड कर दें .धन्यवाद अनंत

3 टिप्‍पणियां:

DR. ANWER JAMAL ने कहा…

Nice post.

Unknown ने कहा…

शानदार लिखा है. बहुत अच्छे भाव हैं.


मेरा ब्लॉग भी देखें
अन्ना पर एक पन्ना

AsHu ने कहा…

shuruwat ki kuch lines provoking hain bt not whole.... lekin jis purpose k liye likhi hai usne ise shikhar pr jgha de di hai......... again nice one.... Bro...keep it up!!!!