शनिवार, अगस्त 30, 2014

लोकतंत्र का त्रिभुज और कविता !!

मेरी चुप पर
एक चांप लगा कर
बनाया तुमने लोकतंत्र का त्रिभुज
जिसके एक बिंदु पर संविधान है
दुसरे पर संसद
और तीसरे पर
संविधान और संसद के जने भ्रम हैं 


संविधान, संसद और भ्रमों से घिरा आदमी
केंद्र में बैठ कर हाशिए को गा रहा है
और मेरे भीतर का कवि
इन सब के नंगे चेहरे को आइना दिखा रहा है
इन्हें इनकी जगह से हटा कर
कविताएँ बैठा रहा है
इसलिए मेरी कविताओं के सर पर सींग
और नाखूनों में बघनहे उग आए हैं

ये कविताएँ प्रेमिकाओं की जगह
माओं के काम आएँगी
जंगलों में लड़ेंगीं, गोलियां चलाएंगी
और जब तुम मासूक और मौसम की बात करोगे
तो तुम्हे और तुम्हारी बातों को घसीट कर
भूख और भात की ओर ले आएंगी


तुम्हारा—अनंत 

गुरुवार, अगस्त 21, 2014

भाषा के अँधेरे कमरे में...!!

कांटो की कोख से पत्तियां चुरा कर खाने की कला
सिर्फ और सिर्फ बकरियों के पास ही है
इसीलिए काँटों के इस जंगल में वो जिन्दा हैं
तबतक, जबतक किसी को भूख न लगे

जब वो काटीं जाती हैं
तो हिंदी सिनेमा के गाने, देशप्रेम से पाट दिए जाते हैं
और हज़ार चेहरे वाले लोग
गोल गुम्बद के ऊपर मेला सजाते हैं
उनकी आँखों में आंसू
और होंठो पर मुस्कान एक साथ रह सकती है
वो किसी भी समय राष्ट्रगान गा सकते हैं

वो इतने माहिर हैं कि
संविधान उनके सामने
भीड़ में खोये हुए बच्चों की तरह रोता है
और वो भाषा के अँधेरे कमरे में
संविधान का चेहरा चूम कर नीला कर देते हैं

स्कूल जाने वाले बच्चों को
नागरिक शास्त्र की मशीन में झोका जा रहा है
और जब वो बाहर निकलते हैं
तो उनके पाँवों में पहिए जड़े होते हैं
उनके दिमाग में कुछ रंगीन सा हमेशा रेंगता रहता है
वो तेज़ाब को पानी कहते हैं
और आंसूं के चेहरे पर थूक देते हैं
गैर इरादतन ही मारते हैं सैकड़ों तितलियाँ
पक्षियों का पंख उखाड कर हँसते हैं
और जब वो देश का नाम लेते हैं
तो शर्म आती है भूखे लोगों को

उनकी जमीन और सपनों की परिभाषा में
सम्भोग महकता है
जब वो खेलते हैं कोई खेल
तो अश्लीलता हँसती है
और उनकी हथेली पर नाचने लगते हैं, सातों दिन, नंगे ही

चौराहों पर बात करते हुए लोग
अफवाहों को सांस समझ बैठे हैं
अगर अफवाह न हो तो वो खुद को मरा
और देश को उजड़ा हुआ मान बैठेंगे
इसलिए अफवाहों की फैक्ट्री
हर दिमाग में लगाने की परियोजना पर काम तेजी से चल रहा है
हर पढ़ा-लिखा आदमी खुद अफवाह में बदल रहा है

मैं जब उनसे कहता हूँ, भूख
तो वो फसल सुनते है
मैं जब दर्द कहता हूँ
तो वो मुझे देख ही नहीं पाते
मेरे शरीर में भाप और कांच घुलकर बहते हैं
और मैं न चाहते हुए भी पारदर्शी हो जाता हूँ
सब साफ़ दीखता है आरपार
मेरे भीतर का किसी को कुछ नहीं दीखता
जहाँ एक कैंसर दिनरात शतरंज खेलता रहता है

यहाँ जिन लोगों के हांथों में  देश है
उन्होंने इसे आड़ा, तिरछा, सीधा, उल्टा
हर तरह से गाया है
गाँधी उनके लिए गाय हैं
और भगत सिंह भात
उन्हें जब भी मौका मिला
या भूख लगी है
उन्होंने गाय का मांस और भात
खूब चाव से खाया है

थप्पड़ खाए हुए किसी आदमी की सूरत से
टपकते चावल के माढ पर
भिनभिनाती हुई मख्खियों की बोली में
मैंने प्रेम गीत सुना है
पर जब जब दुहराना चाह है उसे
लोगों ने कहा कि
मैं पलायन गीत गा रहा हूँ

मैं उस वक्त खुद को
किसी एक्सप्रेस रेल के जनरल डिब्बे में
टॉयलेट के पास गठरी सा पड़ा पाता हूँ
मेरे हांथों में एक पॉलिथीन होती है
जिसमे बाप की चिंताओं की पूरी
और माँ के आंसुओं का आचार होता है
मैं उसे खाता हूँ
और भिनभिनाती हुई मख्खियों की तरह गाता हूँ

छोटे कस्बों और गांवों का प्यार
चेहरों पर आंसुओं का दाग बन कर रह जाता है
महानगरों और शहरों का प्यार
किसी रात बेडशीट पर बहता है
और फिर लॉन्ड्री में धुल कर
फिर से बिछ जाता है

मैं इन सब के बीच
खुद की और अपनी कविता की पहचान तलाशता रहता हूँ
कभी लगता है, मैं और मेरी कविता
किसी महंगी दवा का अजीब ट्रेडमार हैं
और कभी लगता है
नंगे पैर बहुत दूर से आ रहे किसी आदमी के पैरों की बवाई

तुम्हारा -अनंत

मंगलवार, अगस्त 19, 2014

तो तुम मुझसे प्यार कर रहे होते !

अंधे जुगनुओं की बाढ़ में
डूबकर मरे सूरज की लाश पर
रोते हुए अधमरे दीपकों को
अगर तुम सुन सकते
तो तुम्हे पता चलता
कि प्रेम की सबसे सफल परिभाषा
कराहों का कोलाज ही है !

उलझे हुए भीतचित्रों में
उलझी हुई उलझन को
अगर तुम देख सकते
तो तुम्हे पता चलता
कि सच्चे प्रेमी के लहू में
जंग खाए हुए ब्लेड
और दीमकों की ख़ामोशी के सिवा
कुछ भी नहीं है !

तुम अगर चेहरों की चपेट में आए
भावों का भाव लगा सकते
तो तुम जान सकते
कि इनकी कीमत
ढहे हुए किले पर उगे
पीपल या बरगद के पेड़ से भी कहीं ज्यादा है !

अगर तुम्हे पता होता
एकांत के सहवास
और चुप्पी के सम्भोग से
पैदा हुए अवैध सन्नाटों की संताने
कहाँ रहतीं है ?
तो तुम मुझ तक पहुँच सकते थे !

अगर प्यास के पाँव पर पड़े छाले
और सफर में साथ चलते फासले
अपना दर्द कह सकते
तो मैं तुम्हे अपनी ठीक ठीक पहचान बता देता !

पर अफ़सोस
टूट कर प्यार करना
समय  की काँख में दबा होना होता है
और बहुत सारे
अगर और काशों की
मुठभेड़ में मारे गए आदमी का अंतिम बयान भी !

अगर तुम समझ सकते
कि कोई नहीं मरना चाहता
अगर और काशों की मार से

कोई नहीं चाहता टूटे हुए किले पर
बरगद या पीपल की तरह उगना

कोई नहीं चाहता
कि उसके खून में
जंग खाए हुए ब्लेड और दीमकों की ख़ामोशी बहे

कोई नहीं चाहता
सफर में प्यासे पाँव
फासलों को ढोते हुए चलना

कोई नहीं चाहता
समय की काँख में दबना

अगर तुम ये सब समझ सकते
तो तुम मुझसे प्यार कर रहे होते !

तुम्हारा-अनंत

बुधवार, अगस्त 06, 2014

मध्यम वर्ग की एक कमजोर कविता !!

भूख के भेस में जिंदगी
और जिंदगी की शक्ल में सपने 
चलते रहें हैं हमारे साथ 
और हम चलने के नाम पर 
ठहरे रहे हैं कहीं 
भूख और सपनों के बीच 

उजाले के भरम में 
अँधेरे को चुना है 
हर बार, बार बार
और एक गीत 
जिसका कोई खास मतलब नहीं होता
भूखे और सपनीले लोगों के लिए  
हमने खूब गाया है

उलझन को गूंदा है, चिंता को बेला है 
और मजबूरी को सेंक कर खाया है 
आजादी के बाद देश ऐसे ही चलते आया है 

दर्द का दाग तिलक सा सजाकर 
भीतर रो कर बाहर मुस्का कर 
खड़े हैं हम फैक्ट्रियों से लेकर खदानों तक 
मॉल के स्टालों से लेकर खेतों-खलिहानों तक

हमने जाना है कि दर्द एक जंगल है 
जिसमे आग लगी है 
हम बाहर निकलने के लिए गीत गा रहे हैं 
कविता लिख रहे हैं 
और नारे लगा रहे हैं 
कभी कभी हम ईश्वर का भी नाम लेते हैं
पर पहले से ज्यादा फंसते जाते हैं 
जीना मजबूरी है इसलिए हम जीते हैं 
रोटी की ढपली पर जीवन को गाते हैं

चाहने के नाम पर हमने चाहा है 
जी भर जीना 
पेट भर खाना
और नींद भर सोना
पर बहुत चाहने के बाद भी हम ये कहाँ पाते हैं

हम लोग भूख और सपनों के बीच उलझे हैं 
समझने के नाम पर बस इतना समझे हैं 

तुम्हारा- अनंत