|
महा प्राण निराला |
मैं कविता तब ही लिखता हूँ ,
जब कोई भाव दिल में दफ़न हो जाता है ,
जब कोई भीतर -भीतर अश्क बहाता है ,
जब महेनत बेच मजूरा घर पर,
भूंखे पेट सो जाता है ,
जब बच्चे जैसा कोई सपना ,
आँखों की गोदी से खो जाता है ,
जब नन्हें हाथ औज़ार उठाते हैं,
जब बच्चे बूढ़े हो जाते हैं,
तब मैं कविता से आग लगाता हूँ ,
मैं कविता तब ही लिखता हूँ ,
जब मुफलिस माँ तन बेच के घर को आती है ,
बच्चों की भूख मिटाती है ,
जब पति घर में दारू पी कर आता है ,
पत्नी पर हाथ उठता है ,
जब दमितों का रक्त उबलता है ,
जब क्रोध ह्रदय को दलता है,
जब कोई बेबस छाती मलता है ,
जब उगने वाला सूरज ,
उगने से पहले ढल जाता है,
तब मैं संघर्ष का दीपक बनकर जलता हूँ ,
मैं कविता तब ही लिखता हूँ ,
जब कोई रिक्सा वाला ,
चौराहे पर गश खा कर गिर जाता है ,
जब उसके निर्बल देह को ,
कोई हाथ तक नहीं लगाता है ,
जब किसी की बेटी को,
कोई पैसे की खातिर आग लगाता है ,
जब कोई शिक्षित बेरोजगार ,
डीग्री के बोझ तले मर जाता है ,
तब अपनी कविता के बम,
मैं दिल्ली की ओर चलाता हूँ ,
मैं कविता तब ही लिखता हूँ ,
तुम्हारा --अनंत
''महाकवि निराला के दमित प्रेम को समर्पित ,,
''निराला की याद में ''